गांवों में तेजी से बढ़ रहा नशे का चलन, ग्रामीणों ने एसपी को सौंपी शिकायत

112

यमुनानगर: ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से नशा कारोबारी अपना जाल बिछाकर युवकों को इसकी लत लगा रहे हैं। जिस कारण से ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी नशे की लत में बिगड़ रहे हैं। बुधवार को नशा के खिलाफ़ गांव मांड़खेड़ी के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर लघु सचिवालय में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे।

इस मौके पर गांव वालों का कहना था कि गांव मांड़खेड़ी के युवक नशे की बढ़ती लत के चलते जहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वहीं वो बढ़े गंभीर अपराध को करने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं और बेटियों का निकलना दुश्वार हो गया है। इसको लेकर थाना सदर जगाधरी में भी पुलिस को कई बार शिकायत भी दी है। उनका कहना है कि पुलिस गांव में पीस कमेटी का गठन करें और इन नशा बेचने वाले व नशा करने वालों पर रोक लगाए।

यह भी पढ़ेंः-ICC रैंकिंग में रोहित- राहुल का जलवा, विराट कोहली टॉप 10 से हुए बाहर

उनका कहना था कि 25 दिन पहले ही इस गांव के नशा करने वाले दो युवकों ने ही करनाल के एक युवक सुमित की इंजैक्शन लगाकर हत्या कर दी थी। जिसका केस रादौर थाने में दर्ज है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नशा करने वाले युवकों ने गांव के जोगेंद्र नाम के एक नंबरदार की पिटाई सरेआम कर दी। जिसको लेकर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की नशा बेचने वाले कारोबारियों व नशा करने वालों पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए। ताकि बढ़ते की नशे से युवाओं को भटकने से रोका जा सकें । इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)