spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर, 41...

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर, 41 लोगों के काटे चालान

Traffic-rules-breakers-are-being-monitored-by-drone

जोधपुर: जिले के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों और असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी करने के लिए ग्रामीण पुलिस थानों में ड्रोन से निगरानी करवानी शुरू कर दी है। इसी के तहत बालेसर कस्बे में भी चार लोगों की स्पेशल टीम को ड्रोन देकर भेजा और स्थानीय पुलिस जाप्ते के साथ ड्रोन से नियमों को तोड़ने वालों को पकड़ा। इसके साथ ही 41 लोगों के चालान किए गए। 5 बिना नम्बर के वाहनों को सीज किया गया।

बालेसर थाना प्रभारी समरवीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों, असामाजिक तत्वों और बदमाशी करने वालों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्ती दिखाई और ग्रामीण क्षेत्र में भी ड्रोन से निगरानी करनी शुरू की। इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर से हो रही है।

ये भी पढ़ें..गेहूँ क्रय केन्द्रों पर समय से पूरी कर ली जाएं खरीद…

चार ड्रोन ऑपरेटर आए –

जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा जोधपुर से चार ड्रोन ऑपरेटर आए और एएसआई गोपीकिशन सिंह राजपुरोहित, अर्जुन सिंह भाटी के नेतृत्व में बालेसर कस्बे के मुख्य बस स्टेशन पुलिस घुमटी के पास, सरकारी अस्पताल के पास ड्रोन से निगरानी की। ओवरलोड वाहनों, काले शीशे लगे, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट ,बिना नंबर के वाहन, क्षमता से ज्यादा सवारियों से भरे वाहन, बिना कागजात समेत विभिन्न प्रकार से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए 41 चालान किए गए। साथ ही 5 वाहनों को सीज किया गया। इस मौके यातायात प्रभारी दिनेश कुमार, कांस्टेबल ओमाराम डूडी, बचनाराम, कमलेश, गंगाराम, भूराराम, हेमंत, दिनेश, किरत सिंह समेत पुलिस के जवान मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें