जम्मू कश्मीर

जम्मू के बाहरी इलाकों में फिर दिखा ड्रोन, बीएसएफ की गोलीबारी से भागा वापस

जम्मू : जम्मू के बाहरी इलाके अरनिया सेक्टर में मंगलवार देर रात को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन उड़ता देखा गया। ड्रोन देखे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद ड्रोन वापस भाग गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को पाकिस्तानी रेंजरों ने अपनी जुमट पोस्ट से जम्मू के अरनिया सेक्टर की जबोवाल पोस्ट व छाबनी पोस्ट के ऊपर ड्रोन उड़ाया। ड्रोन को उड़ते देख बीएसएफ की 42 वाहिनी के जवानों ने गोलीबारी कर ड्रोन को वापस भगा दिया।

यह भी पढ़ें-  दहेज के खिलाफ अनशन पर बैठे केरल के राज्यपाल

जम्मू में दो जुलाई को अरनिया सेक्टर के जबोवाल पोस्ट के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। वहीं इसके पहले रत्नूचक्क इलाके में भी ड्रोन देखा गया था। सेना की ब्रिगेड हेडक्वार्टर के नजदीक दो ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया था। यह ड्रोन करीब 75 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे। जवानों के गोलीबारी करने पर दोनों ड्रोन गायब हो गए थे।

बता दें कि श्रीनगर, उधमपुर, राजोरी समेत जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन और अन्य मानव रहित हवाई यंत्रों के भंडारण, बिक्री या उसे रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है।