Home टॉप न्यूज़ Delhi: पीएम आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर से मचा हड़कंप,...

Delhi: पीएम आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर से मचा हड़कंप, एक्शन में SPG और पुलिस

drone-flying-pm-modi-residence

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के लोक कल्‍याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में सोमवार तड़के एक ड्रोन उड़ता देखा गया। हाई सिक्योरिटी और नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ने (drone flying pm  residence) की PCR कॉल से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई। हालांकि SPG ने जब जांच की तो ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास के पास एसपीजी ने सुबह करीब 5 बजे ड्रोन (drone flying pm residence) को नो फ्लाइंग जोन में उड़ते देखा और पुलिस को सूचित किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने विवरण साझा करते हुए कहा कि नई दिल्ली जिला नियंत्रण कक्ष को प्रधानमंत्री आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। अधिकारी ने कहा, “आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली।”

ये भी पढ़ें..UP: सीतापुर थाने में महिलाओं की पिटाई का वीडियो वायरल, SHO सहित तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली। एसपीजी ने जांच की तो ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पीएम आवास लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है, यह पूरा इलाका नो-फ्लाइंग जोन में आता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version