प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Patna-Ranchi Vande Bharat: उद्घाटन से पहले सीएम से मिले डीआरएम, जानें वजह

ranchi-patna-vande-bharat-train रांची: रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रांची से पटना और पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Ranchi Vande Bharat Express) के उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि बिहार और झारखंड की राजधानी रांची को जोड़ने के लिए शुरू की जा रही सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat Express) का चौथा ट्रायल सोमवार को सफल रहा. इस ट्रेन का आखिरी ट्रायल सुबह 4:15 बजे पटना से किया गया। यह ट्रेन निर्धारित समय से महज छह घंटे पांच मिनट पहले ही रांची पहुंच गयी। वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से हटिया तक चलेगी। ये भी पढ़ें..Patna-Ranchi Vande Bharat: लाइट बटन, डायनिंग स्पेस.. जानें ट्रेन की खास बातें

27 जून को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat Express) का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के मौके पर चयनित 10 स्कूली बच्चों को रांची से पटना तक मुफ्त यात्रा करायी जायेगी। इसके अलावा उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान 10 चयनित स्कूली बच्चे हरी झंडी दिखाने के समय मौजूद रहेंगे। इससे पहले पहला ट्रायल 12 जून, दूसरा ट्रायल 18 जून और तीसरा ट्रायल 25 जून को किया गया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)