Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपलवल के लिए निकले थे 12 लाख की लोहे की प्लेट लेकर,...

पलवल के लिए निकले थे 12 लाख की लोहे की प्लेट लेकर, बीच रास्ते फरार हुए, ड्राइवर-क्लीनर पर मामला दर्ज

FIR-against-mla-prakash-surve-son-raj-surve

पलवल: पंजाब से कार में 12 लाख रुपये की लोहे की प्लेट (पत्ती) लेकर पलवल के उपमंडल हथीन के लिए निकले ड्राइवर और क्लीनर सामान समेत गायब हो गए। शुक्रवार को कंपनी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

18 टन की लोहे की प्लेट लेकर हुए फरार 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकता नांगर पलवल निवासी निजामुद्दीन ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने हथीन में सलाम इंडस्ट्रीज के नाम से फैक्ट्री लगा रखी है। उन्होंने हथीन फैक्ट्री स्थित जेटी स्टील रोलिंग मिल डेटवायर अजनाली मंडी गोबिंदगढ़ पंजाब से गाड़ी संख्या एचआर-55वी-5774 से करीब 12 लाख रुपये कीमत की 18 टन 935 किलोग्राम लोहे की प्लेट (पत्ती) मंगवाई थी। कंपनी ने ड्राइवर मलाई गांव निवासी मुजाहिद और कंडक्टर अजाज की गाड़ी में माल लोड किया और उन्हें बिल देकर उनके बेटे के व्हाट्सएप पर भेज दिया। चालक वहां से गाड़ी लोड कर हथीन के लिए चला गया। अगले दिन जब कार मालिक ने गांव मलाई निवासी मुबारिक से फोन पर बात की तो उसने कहा कि कार हथीन मोड़ पलवल पहुंच गई है, शाम तक आपके पास पहुंच जाएगी।

शिकायत में कही ये बात

शाम तक गाड़ी नहीं पहुंची तो दोबारा फोन किया, लेकिन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद अगले दिन मलाई लाई गांव निवासी वाहन मालिक मुबारिक और चालक मुजाहिद के घर पहुंचे तो दोनों घर पर नहीं मिले और परिवार वालों ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। शिकायत में कहा गया है कि उसे पूरा संदेह है कि गाड़ी मालिक मुबारिक, चालक मुजाहिद और परिचालक अजाज ने मिलकर उसका माल उसे न देकर कहीं बेच दिया और गाड़ी छिपाकर रखी है और वह खुद भी छिपा हुआ है। शहर थाना प्रभारी तेजपाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ड्राइवर मुजाहिद और कंडक्टर अजाज के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-Bihar Crime: बिहार में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें