सुल्तानपुर: लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या बाईपास पुल के नीचे सेवा भारती के विभाग महामंत्री डॉ. सुनील त्रिपाठी (Dr. Sunil Tripathi) के तत्वावधान में कुंभ के श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जन सेवा में सभी को बनना चाहिए सहभागीः Dr. Sunil Tripathi
इस दौरान दूसरे प्रदेशों से आए अधिकांश लोगों के लिए खिचड़ी और गुड़ के साथ नवजात शिशुओं के लिए दूध की व्यवस्था की गई। डॉ. सुनील त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि ईश्वर ने हमें इस कार्य के लिए मौका दिया है। कल हमने सभी को भूख-प्यास से परेशान देखा, ऐसे में सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। सभी को इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-रिद्धिमान साहा को दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, खेल रहे हैं अपने करियर का अंतिम मैच
नवजात शिशुओं के लिए की दूध की व्यवस्था
ईश्वरीय कार्य करने का सौभाग्य सभी को मिला है। ज्यादा से ज्यादा आगे आएं और इस पुण्य कार्य में शामिल हों। इस समय यह कार्य महाकुंभ में स्नान करने जितना ही पुण्य है। यहां ऐसे लोग मिल रहे हैं जिन्होंने तीन दिन से कुछ नहीं खाया है। उन्होंने बताया कि लोगों को जल से स्नान कराने और नवजात शिशुओं के लिए दूध की भी व्यवस्था की गई है।
रिपोर्ट- संतोष दूबे, सुल्तानपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)