Home प्रदेश चेन्नई पहुंचे डाॅ. सतीश पूनियां, प्रवासी राजस्थानियों ने की चेन्नई-जोधपुर वीकली ट्रेन...

चेन्नई पहुंचे डाॅ. सतीश पूनियां, प्रवासी राजस्थानियों ने की चेन्नई-जोधपुर वीकली ट्रेन की मांग

जयपुर: चेन्नई में दो दिवसीय प्रवास पर प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करने पहुंचे भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां से जब संवाद कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानियों ने चेन्नई से जोधपुर वीकली ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग की तो पूनियां ने कार्यक्रम के दौरान ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को फोन पर निवेदन कर इस मांग को पूरी करने का आग्रह किया।

इस दौरान फोन पर ही अश्विनी वैष्णव ने प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित कर आश्वस्त किया कि आपकी इस मांग के बारे में पूरी जानकारी मंगवाकर शीघ्र ही पूरा करने की कोशिश करेंगे और मारवाड़ सहित पूरे राजस्थान में रेलवे को मजबूत करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है, जिससे रेलवे की मजबूती के साथ- साथ राजस्थान में भी रेलवे के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। सतीश पूनियां ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान और प्रवासी राजस्थानियों की तरक्की के लिए पूरी तरह समर्पित हैं, 56 हजार करोड़ के रेलवे के प्रोजेक्ट राजस्थान में चल रहे हैं, जिसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री का राजस्थानवासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं।

ये भी पढ़ें..बेंगलुरु में दो पुलिसकर्मी निलंबित, दंपति से मोबाइल छीनने व वसूली…

प्रवास के दूसरे दिन चेन्नई में डॉ. सतीश पूनियां की भाजपा प्रदेश कार्यालय में तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई के साथ शिष्टाचार भेंट हुई, इस दौरान दोनों प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि राजस्थान और तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकारें बनेंगी, पूरा देश मोदी के मजबूत नेतृत्व में सुरक्षित है और तेजी से विकसित हो रहा है और भाजपा शासन में दोनों ही राज्य हर क्षेत्र में बुनियादी विकास के साथ आगे बढ़ेंगे, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।

सतीश पूनियां की तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सांगा राम से भी शिष्टाचार भेंट हुई। पूर्व डीजीपी मूलतः बाड़मेर निवासी हैं। सतीश पूनियां और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चेन्नई में शक्तिवेल नगर, पुझल में नीलकंठ महादेव मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम और वीर तेजाजी महाराज एवं आदिदेवों की मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए।

इस दौरान कार्यक्रम में ओएलसी तमिलनाडु प्रमुख जयकुमार, प्रवासी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजू अग्रवाल मंगोडीवाला, पूर्व संसदीय सचिव भैंराराम सियोल, प्रवासी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक तेजराज सोलंकी, पवन राजपुरोहित, मुकेश विजय, हंसराज पुरोहित, जीतू लोहार, प्रवीण जामड़, गौतम चौरड़िया, मालाराम प्रजापत, हनुमान पटेल सहित भारी संख्या प्रवासी राजस्थानी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version