Home उत्तर प्रदेश डॉ. नवनीत सहगल बोले-यूनिवर्सिटी गेम्स के खिलाड़ियों को उपहार में दिया जाएगा...

डॉ. नवनीत सहगल बोले-यूनिवर्सिटी गेम्स के खिलाड़ियों को उपहार में दिया जाएगा ODOP किट

khelo-india-university-games

लखनऊः देश के तमाम विश्वविद्यालयों की युवा प्रतिभाएं यूपी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 में अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं। यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए खिलाड़ी यूपी पहुंचने लगे हैं। इन प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से ओडीओपी किट का उपहार दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल ने बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी स्थित कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में यह बात कही।

उन्होंने एयरपोर्ट, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क व्यवस्था सुदृढ़ कराने, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी एवं गोरखपुर में एअरपोर्ट, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर ब्राडिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। खेलों के आयोजन में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि 23 मई से नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में कबड्डी के मुकाबले के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत होगी। नवनीत सहगल ने आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..Share Market Live: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों…

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उनके ट्रांसपोर्टेशन की उचित व्यव्स्था की जाए और उनकी सहूलियत के लिए वांलटियरों की समुचित तैनाती की जाए। सहगल ने एअरपोर्ट, बस स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बेहतर करने के साथ आयोजन स्थल पर भी हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए। नवनीत सहगल ने कहा कि इसके साथ ही गेम्स के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए चारों शहरों में स्थानीय टीवी चौनल पर गेम्स संबंधी क्लिप चलाने जाएं। चौराहों पर बड़ी स्क्रीन पर भी खेलों का प्रसारण किया जाए। उन्होंने 25 मई को बीबीडी यूनिवर्सिटी में होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। प्रधानमंत्री समारोह से वर्चुअली जुड़ेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version