Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशडॉ. हर्षवर्धन ने कहा- राज्यों को दिए गए वैक्सीन के 16 करोड़...

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- राज्यों को दिए गए वैक्सीन के 16 करोड़ डोज, टीके की किल्लत नहीं

ई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि राज्यों को अबतक कोरोना वायरस से बचाव के 16 करोड़ टीके की डोज भेजी जा चुकी हैं, जिनमें से अबतक 15 करोड़ डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों के पास टीके की अब भी एक करोड़ डोज हैं। इसके साथ राज्यों को अगले दो -तीन दिनों में लाखों डोज और भेजी जा रही है।

केंद्र सरकार ने कहा, “भारत सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 16,16,86,140 प्रदान किए हैं। इनमें से 15,10,77,933 डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं। अगले तीन दिनों में 20,48,890) वैक्सीन की खुराक दी जाएगी।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है और उन्हें अगले तीन दिनों में 20 लाख खुराक और मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः-जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित रखने को सिख समुदाय ने शुरू किया ‘मास्क लंगर’

गुरुवार को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि राज्यों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के क्रम में मैंने कॉलेज के शैक्षणिक खंड का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में कुछ ही दिनों में 400 से अधिक बेड की सुविधा शुरू होगी। सभी ऑक्सीजन बेड होंगे और अधिकांश पर वेंटिलेटर की सुविधा भी होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें