इंसानियत का कत्ल: बांदा में जिंदा गाड़ दी गईं दर्जनों गायें, इलाके में तनाव

0
27
cow

बांदाः यूपी के बांदा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामना आया है। यहां नरैनी तहसील क्षेत्र में डेढ़ सौ अन्ना गोवंशों (cow) को ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर मध्य प्रदेश की सीमा पर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया। इनमें से आधा सैकड़ा गोवंश को जमीन में जिंदा दफन कर दिया गया। वहीं मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। गौ (cow) हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग नरैनी की मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..बिहारः अमीन के 1767 पदों पर निकाले गये विज्ञापन को हाइकोर्ट ने किया रद्द


अधिकारियों की मौजूदगी में 08 ट्रकों में गायों को भरकर ले जाया गया

शनिवार की रात नगर पंचायत नरैनी गौशाला से लगभग 08 ट्रकों में अन्ना गायों को भरकर ले जाया गया। इस दौरान मौके पर कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। यह देख कर वहां पहुंचे गोसेवक विनोद दीक्षित और सोनू करवरिया ने इस बारे में जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि इन गायों को गौशाला में भेजा जा रहा है जबकि उन्हें मध्य प्रदेश की सीमा में स्थित पन्ना मध्य प्रदेश के पहाड़ी खेरा में छोड़ने की जानकारी मिली। यहीं पर पन्ना टाइगर रिजर्व है जहां बड़ी संख्या में तेंदुआ आदि विचरण करते हैं। इतना ही नहीं ट्रकों में ठूंस ठूंस कर भरे गए आधा सैकड़ा मवेशियों की हालत खराब हो गई तो उन्हें जिंदा ही दफन कर दिया गया।


दर्जनों गौवंशों को किया गया जिंदा दफन

यह मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्रीय विधायक राजकरण कबीर मौके पर पहुंचे और संभावित स्थानों पर छानबीन की गई तो मिट्टी में दफन कई गोवंश मिले, जिनकी संख्या लगभग आधा सैकड़ा बताई जा रही है। विधायक ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे गौ हत्या का मामला है। वहीं नरैनी एसडीएम सुरजीत सिंह ने विधायक के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि गोवंशों को गौशालाओं में भेजा गया है।

गुस्से में हिंदू संगठन

गौ रक्षक विनोद दीक्षित का कहना है कि जब ट्रकों में गायों को (cow) भरकर ले जाया जा रहा था। तब मैंने अपने साथियों के साथ ट्रकों का पीछा किया था और इसी आधार पर उस स्थान को ढूंढ निकाला जहां प्रशासन द्वारा गांव गौवंशों को जिंदा दफन किया गया था। उन्होंने कहा कि यह गौ हत्या का संगीन मामला है और इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई होना चाहिए। इसी मांग को लेकर नरैनी में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)