Coronavirus Updates: भारत में बीते दिन के मुकाबले कोरोना संक्रमण के दोगुने मरीज मिले

41
corona

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में बुधवार तक देश में कोरोना के 16,906 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 15,447 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 45 मरीजों की मौत हो गई। बीते सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 13,615 नए मामले दर्ज किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 30 लाख 11 हजार 874 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.49 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 32 हजार 457 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.68 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 59 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में पुलिस कर्मियों पर आरोपित ने उस्तरे से किया हमला

अब तक कुल 86 करोड़ 77 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक 199 करोड़ 12 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 11 लाख 15 हजार टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 193.53 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 10 करोड़ खुराक मौजूद है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…