Home उत्तर प्रदेश अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी डबल डेकर बस, तीन यात्रियों की...

अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी डबल डेकर बस, तीन यात्रियों की मौत, 24 घायल

अयोध्याः कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राज्यमार्ग-27 मुमताज नगर के पास हुए सड़क हादसे में डबल डेकर बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 24 से अधिक यात्री घायल हो गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली से अशोक बस सर्विस की डबल डेकर बस करीब 70 यात्रियों को लेकर सोमवार शाम बस्ती-सिद्धार्थनगर के लिए निकली। मंगलवार सुबह यह बस अयोध्या के मुमताजनगर से पहले एक ढाबे पर रुकी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चाय-नाश्ता के बाद बस दोबारा अपने गतंव्य के लिए रवाना हुई। कुछ दूर जाते ही बस दो-तीन बार लहराई और हाइवे पर पलट गई।

ये भी पढ़ें..एमपी के इस शहर में बना सबसे ऊंचा ओवर ब्रिज, जानें…

बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गया। हादसे में बस का अगला और बीच का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह का कहना है कि बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है। हाइवे पर पलटी बस को क्रेन की मदद से किनारे करवा कर यातायात को सामान्य कराया गया। मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version