Home उत्तर प्रदेश लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलटी, तीन लोगों...

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलटी, तीन लोगों की मौत

उन्नावः जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल है। इनमें कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर से एक डबल डेकर बस समस्तीपुर जा रही थी। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गहरपुरवा के पास चालक को नींद की झपकी आ गयी। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें..चावल कारोबारी पर हमला कर बाइक सवार बदमाशों ने लूटे…

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे यूपीडा व पुलिस कर्मियों ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बिहार के तितरा बाजार निवासी 40 वर्षीय राकेश ठाकुर सहित तीन यात्रियों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सात लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version