गुप्तकाशी: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 22 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 1 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर शीतकालीन गद्दियों के कपाट बंद होने की तिथि तय की गई और गद्दियों में देव डोलियों के आगमन का कार्यक्रम भी तय किया गया। पंचकाल पीठ ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचगांव हक-हकूकधारियों और श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के धर्मगुरुओं ने पंचांग गणना के बाद द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंद करने की तिथि तय की।
पंचांग से निर्धारित होती है गणना
भगवान मद्महेश्वर की डोली बंद होने के बाद 22 नवंबर को गौंडार, 23 नवंबर को रांसी, 24 नवंबर को गिरिया और 25 नवंबर को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में पुजारी विजय भारत मैठाणी ने पंचांग गणना के बाद निर्धारित की।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल ने बताया कि तीन नवंबर को मक्कूमठ में सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री तुंगनाथ जी की डोली भी शामिल है। सामूहिक भोज की ऐसी परंपरा कहीं और नहीं है।
ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी डोली
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ। हरीश गौड़ ने बताया कि मद्महेश्वर मेला मुख्य रूप से हर वर्ष तब आयोजित होता है जब श्री मद्महेश्वर जी की पालकी श्री ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचती है। इस बार कपाट बंद होने के बाद श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली 25 नवंबर को श्री ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच रही है।
यह भी पढे़ंः-कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने कहा- बगावत कर चुनाव लड़ने वालों से कोई…
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि इस वर्ष मद्महेश्वर और तुंगनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि हुई है। मद्महेश्वर में 10 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं, जबकि तुंगनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। जब समापन की तारीख की घोषणा की गई तो उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेजीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें