Wednesday, November 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: दूरदर्शन और आकाशवाणी पूरी दुनिया में दिखाएगी महाकुंभ की...

Maha Kumbh 2025: दूरदर्शन और आकाशवाणी पूरी दुनिया में दिखाएगी महाकुंभ की भव्यता

प्रयागराज: संगम नगरी पहुंचे प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंधाड़ के साथ बैठक कर Maha Kumbh को दिव्य और भव्य बनाने के लिए आकाशवाणी, दूरदर्शन और डीडी न्यूज के कवरेज और लाइव प्रसारण पर चर्चा की।

पूरी दुनिया देखेगी Maha Kumbh 2025

शनिवार को जिला सूचना कार्यालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रसार भारती के चेयरमैन ने दूरदर्शन से बातचीत करते हुए कहा कि तीर्थराज प्रयागराज में जनवरी में होने जा रहे महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में दूरदर्शन, आकाशवाणी और डीडी न्यूज भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन आकाशवाणी के साथ ही साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और सनातन परंपराओं से जुड़ी खबरों को करीब 50 कैमरों में कैद कर डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ग्लोबल न्यूज एजेंसी के जरिए पूरी दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

संसाधनों की नहीं होगी कमी

दिल्ली से आए दूरदर्शन के अधिकारियों ने महाकुंभ के अधिकारियों के सामने कवरेज और लाइव प्रसारण की अपनी बात रखी और डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई। मंडलायुक्त ने धर्मनगरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थराज एक धार्मिक नगरी है, यहां से डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाकर उनके चैनल के माध्यम से दिखाई जा सकती हैं। वहीं, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने आकाशवाणी दूरदर्शन और डीडी न्यूज को आश्वस्त किया कि प्रसार भारती को मेला प्राधिकरण से जो भी संसाधन चाहिए होंगे, उनकी कोई कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़ेंः-Anita Choudhary murder case: गुमराह कर रहा गुलामुद्दीन, पुलिस ने लिया रिमांड पर

हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। ताकि तीर्थ नगरी प्रयागराज में आने वाले स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और संतों की दिनचर्या को प्रसारित कर यहां की दिव्यता और भव्यता को शासन की मंशा के अनुरूप प्रचारित किया जा सके। बैठक में प्रेम प्रकाश शुक्ला महाकुंभ नोडल अधिकारी, अभिषेक अग्रवाल डीडीजी, अनिल श्रीवास्तव एडीजी प्रसार भारती, रमेश सिंह चौहान उप निदेशक दूरदर्शन, प्रयागराज दूरदर्शन केंद्र प्रमुख, अभिषेक तिवारी, हर्षित श्रीवास्तव सलाहकार दूरदर्शन/आकाशवाणी और उमाशंकर गुप्ता डीडी न्यूज रिपोर्टर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें