Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डदरवाजा हमेशा ही खुला है, लालू यादव ने नीतीश को लेकर क्यों...

दरवाजा हमेशा ही खुला है, लालू यादव ने नीतीश को लेकर क्यों दिया बड़ा बयान ?

Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार भले ही महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होकर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार के प्रति राजद का आकर्षण कम नहीं हुआ है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के शुक्रवार को दिये गये बयान इसी ओर इशारा कर रहे हैं। लालू ने साफ कहा कि नीतीश के लिए राजद का दरवाजा हमेशा खुला है।

जब पटना में पत्रकारों ने लालू से नीतीश कुमार के दोबारा साथ आने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जब वह आएंगे तो देखेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है तो उन्होंने कहा कि दरवाजा तो हमेशा खुला है, दरवाजे में क्या है।

कार्यक्रम में जा रहे थे लालू

गौरतलब है कि गुरुवार को विधानसभा परिसर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल भी पूछा। दरअसल, लालू प्रसाद शुक्रवार को वैशाली जिले के जंदाहा में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ये बात कही।

यह भी पढ़ें:- फतेहाबाद में भारत बंद और हड़ताल का मिलाजुला असर, रोडवेज बसों का चक्का जाम

2025 पर लालू की नजर

आपको बता दें कि पिछले महीने नीतीश कुमार ने महागठबंधन इंडी से नाता तोड़ लिया था और एनडीए में शामिल हो गए थे। वहीं 12 फरवरी को हुए फ्लोर टेस्ट में तेजस्वी यादव ने नीतीश पर जमकर हमला बोला था। अब लालू के इस बयान से स्पष्ट है कि लालू यादव की नजर 2025 विधानसभा चुनाव की ओर है। क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश ने जिस तरह पाला बदला, इससे स्पष्ट है कि नीतीश एनडीए के साथ ही आगामी आम चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश महज 45 सीटों पर ही सीमित रह गए थे। वही लालू बेशक चाहेंगे की 2025 के चुनाव में तेजस्वी यादव की ताजपोशी का रास्ता आसान हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें