Valentine’s Day Vastu Tips: गलती से भी पार्टनर को गिफ्ट न करें ये चीजें, टूट सकता है रिश्ता

0
112

gift-for-valentine'sday

नई दिल्लीः वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। लेकिन इसके एक हफ्ते पहले से ही वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इस एक हफ्ते को अलग-अलग नामों से जाना जाता है और इस वीक हर कपल अपने पार्टनर को लुभाने और उसे खुश करने की कोशिश करता है। ऐसे में अपने पार्टनर को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका तोहफा देना होता है। जिससे पार्टनर के चेहरे पर खुशी आ जाती है और वह गिफ्ट उसे खास दिन की याद भी दिलाता है। ऐसे में अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को कोई खास गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं। तो वास्तु शास्त्र का भी ध्यान रखें। इससे अपने रिश्ते पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार गिफ्ट के भी कुछ नियम बताये गये हैं जिनका पालन करने से अपना प्यार भरा रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा। आइए जानते हैं कि कौन सी वह चीजें है जिन्हें कभी भी अपने साथी को गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए।

perfume

परफ्यूम
सुनकर थोड़ा अजीब लगा होगा। लेकिन यह सच है। अपने पार्टनर को भी तोहफे में परफ्यूम नहीं देना चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार परफ्यूम गिफ्ट करना अशुभ होता है। इससे रिश्ते में तनाव और गलतफहमी आ सकती है।

Handkerchief

रूमाल
अक्सर कपल्स एक-दूसरे को मैचिंग रूमाल तोहफे में देते हैं। लेकिन वास्तुशास्त्र में इससे अशुभ माना गया है। क्योंकि रूमाल दुख का प्रतीक होता है। इसलिए कभी भी अपने पार्टनर को तोहफे में रूमाल न दें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में तकलीफें बढ़ सकती हैं।

artificial-flowers

आर्टिफिशियल फूल
आर्टिफिशियल फूल घर की खूबसूरती को बढ़ाने के उपयोग में आता है। तो अगर आप भी पार्टनर को आर्टिफिशियल फूलों का सेट गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस विचार को दिमाग से निकाल दें। वास्तुशास्त्र के अनुसार आर्टिफिशियल फूल आपकी नकली फीलिंग्स का दर्शायेंगे। इसलिए अपने साथी को वैलेंटाइन डे के दिन आर्टिफिशियल फूलों की जगह असली और खुशबूदार फूल उपहार में दें। ताकि आपकी लव लाइफ में भी ताजगी और ऊर्जा बरकरार रहे।

black-cloths

ये भी पढ़ें..Teddy Day 2023: इस तरह दुनिया के सामने आया टेडी बियर, जानें कैसे पड़ा इसका नाम

काले रंग के कपड़े
वास्तु शास्त्र में काले कपड़ों को उपहार में देने की मनाही है। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है। इसलिए कभी भी पार्टनर को काले रंग की कोई भी वस्तु या वस्त्र तोहफे में न दें। इससे आपके रिश्ते में समस्या उत्पन्न हो सकती है।

shoes

जूते
वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी को भी तोहफे में जूते देना अशुभ माना जाता है। जूते को गिफ्ट में देना नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए कभी भी जूते को उपहार में नहीं देना चाहिए। इससे रिश्ते में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)