Featured आस्था

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी के दिन राशि के अनुसार इन चीजों का करें दान, मिलेगा भगवान श्रीविष्णु का आशीर्वाद

devshayani-ekadashi-2023 Devshayani Ekadashi 2023: नई दिल्लीः आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। आषाढ़ शुक्ल एकादशी को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। आज एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। देवशयनी एकादशी को पद्मा एकादशी, प्रबोधिनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) का व्रत करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही धन-धान्य और उन्नति का आशीर्वाद भी मिलता है। देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) के दिन जगत पालनहार भगवान श्रीविष्णु क्षीरसागर में विश्राम करने चले जाते है। इसलिए आज से चातुर्मास की शुरूआत हो जाती है। भगवान श्रीहरि के क्षीरसागर में विश्राम के लिए जाने के बाद सृष्टि का संचालन भगवान भोलेनाथ करते हैं। देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) के दिन पूजा, जप, तप के साथ दान करने का भी विधान है। यदि आप भी भगवान श्रीविष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो देवशयनी एकादशी के दिन राशि के अनुसार इन चीजों का दान करें।

देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) पर राशि के अनुसार करें दान

-मेष राशि के जातकों को देवशयनी एकादशी के दिन व्रत और पूजन के बाद अन्न का दान करना चाहिए। - विष्णु जी की कृपा पाने के लिए वृषभ राशि के जातकों को एकादशी के दिन वस्त्रों का दान करना चाहिए। - देवशयनी एकादशी पर मिथुन राशि के जातक को मौसमी फल जैसे आम, तरबूज, खरबूज आदि का दान करें। - कर्क राशि के जातकों को भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पंखा, कूलर आदि चीजों का दान करना चाहिए। इसके साथ ही राहगीरों को मीठा पानी पिलाना शुभ फलदायी होता है। - देवशयनी एकादशी पर सिंह राशि के जातकों को गेहूं, चावल और मूंग दाल का दान करें। ऐसा करने से भगवान श्रीहरि का आशीर्वाद मिलता है। - कन्या राशि के जातकों को देवशयनी एकादशी के दिन अपनी सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन कराना चाहिए। -तुला राशि के जातकों को राहगीरों को मीठा पानी पिलाना चाहिए। इसके अलावा मौसमी फलों का दान भी कर सकते हैं। ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 29 June 2023: आज का राशिफल गुरूवार 29 जून 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन -वृश्चिक राशि के लोगों को देवशयनी एकादशी के दिन भगवान नारायण की कृपा प्राप्त करने के लिए आम और तरबूज का दान करना चाहिए। - धनु राशि के जातकों को भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए गरीबों और राहगीरों को केसर युक्त दूध पिलाना चाहिए। -मकर राशि के जातकों को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए छाता, रेन कोट और कलश पत्र का दान करना चाहिए। -भगवान श्रीविष्णु को प्रसन्न करने के लिए कुंभ राशि के जातकों को गेहूं, चावल और गुड़ का दान करना चाहिए। - मीन राशि के जातकों को जगत पालनहार भगवान श्रीविष्णु की कृपा पाने के लिए पीले रंग के वस्त्र, केला और गेहूं का दान करना चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)