Donald Trump Swearing: डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (20 जनवरी) को राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से एक बाइबिल उन्हें उनकी मां ने तोहफे में दी थी जबकि दूसरी बाइबिल लिंकन की होगी। वहीं, भीषण ठंड के कारण इस बार ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह खुले में नहीं होगा।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भीषण ठंड के चलते यूएस कैपिटल के अंदर होगा। 40 साल में ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह अंदर होगा। 40 साल में ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में नहीं होगा।
Donald Trump Swearing: ट्रंप को दिवंगत मां ने भेंट की थी बाइबिल
ट्रंप को उनकी दिवंगत मां मैरी एन मैकलियोड ट्रंप ने 1955 में एक बाइबिल भेंट की थी। ट्रंप को यह उपहार न्यूयॉर्क के जमैका में फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च में संडे स्कूल प्राइमरी स्कूल ग्रेजुएशन के दौरान मिला था। बाइबिल के अंदर के कवर पर चर्च के अधिकारियों के हस्ताक्षर और ट्रंप का नाम है, साथ ही इस बात का विवरण भी है कि उन्हें यह बाइबिल कब उपहार में मिली थी।
हाथ में दो बाइबिल लेकर शपथ लेंगे ट्रंप
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप जिस दूसरी बाइबिल को थामेंगे, उसका पहली बार इस्तेमाल राष्ट्रपति लिंकन के 1861 के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया था और तब से अब तक तीन बार इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने 2009 और 2013 में अपने दो शपथ ग्रहण समारोहों में इसका इस्तेमाल किया था और ट्रंप ने 2017 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में इसका इस्तेमाल किया था। 2017 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने जिस बाइबिल का इस्तेमाल किया था, उसे लिंकन बाइबिल के ऊपर रखा गया था। यह बाइबिल भी उन्हें उनकी मां ने उपहार में दी थी और वाशिंगटन, डी.सी. में बाइबिल संग्रहालय में प्रदर्शित है।
ये भी पढ़ेंः- गाजा युद्धविराम समझौते पर इजरायली सरकार ने लगाई मुहर, जल्द बंधकों को करेगा रिहा हमास
Donald Trump Swearing: अमेरिकी में पड़ रही कड़ाके की ठंड
इस बीच, ट्रंप ने कहा है कि वाशिंगटन में खतरनाक रूप से ठंडे मौसम के कारण 20 जनवरी को उनका शपथ ग्रहण समारोह खुले में नहीं होगा। शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर होगा। पिछली बार राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1985 में घर के अंदर शपथ ली थी। उस समय भी यूएस कैपिटल में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी।