spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाUS Election 2024: ट्रंप ने जेलेंस्की से फोन पर की बातचीत, रूस-यूक्रेन...

US Election 2024: ट्रंप ने जेलेंस्की से फोन पर की बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने का दिलाया भरोसा

US Election 2024: अमेरिका में चुनावी दौर के चलते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की और इस बातचीत में उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने में सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, यह कॉल इसलिए महत्व रखती है, क्योंकि आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के बाद किसी विदेशी नेता के साथ यह उनकी पहली बातचीत है।

ट्रुथ पोस्ट पर कही ये बात   

बता दें, यह पांच नवंबर के चुनावों में उनकी जीत की संभावनाओं के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच बढ़ती जागरूकता को भी दर्शाता है। इसके साथ ही ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि, मैं अमेरिका के आपके अगले राष्ट्रपति के रूप में दुनिया में शांति लाऊंगा और उस युद्ध को खत्म करूंगा। दोनों पक्ष शांति समझौते पर बातचीत के लिए साथ आएंगे, जिससे हिंसा समाप्त होगी और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं पूर्व राष्ट्रपति ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने पिछले शनिवार एक सभा में उन पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की।

ये भी पढ़ें: आखिर कैसे हुई Donald Trump की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक?,फायरिंग के बाद ट्रंप ने कही ये बात

US Election 2024 

उन्होंने साथ ही कहा कि, यु्द्ध ने इतने सारे लोगों की जान ले ली है। अनगिनत निर्दोष परिवारों को तबाह कर दिया है। दोनों पक्ष एक साथ आ सकेंगे और एक समझौते पर बातचीत कर सकेंगे, जो हिंसा को समाप्त करेगा और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बातचीत के दौरान ट्रंप पर हाल में हुए हमले की भी निंदा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें