Home अन्य आखिर कैसे हुई Donald Trump की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक?,फायरिंग के...

आखिर कैसे हुई Donald Trump की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक?,फायरिंग के बाद ट्रंप ने कही ये बात

donald-trump

Donald Trump: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, मुकाबला रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच है। बता दें, चुनाव से 4 महीने पहले बीते शनिवार को चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ और उन पर 400 फीट की दूरी से AR-15 स्टाइल राइफल से कई राउंड फायरिंग की गई।

हालांकि, Donald Trump की सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने 20 साल के हमलावर को तुरंत ढेर कर दिया। फायरिंग के दौरान एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूते हुए गुजरी थी। इस हमले में ट्रंप के एक कान में चोट भी आ गई थी जिसकी फोटोज भी वायरल हो रही है।

इस हमले के बाद पहले इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने इस वारदात को याद करते हुए कहा, “जब मुझ पर हमला हुआ, तब सबसे हैरानी वाली बात थी कि कैसे मैंने तुरंत अपना सिर घुमाया। मैंने अगर अवैध प्रवासियों पर एक बनाई गई एक चार्ट पढ़ने के लिए अपना सिर सही समय पर और सही दिशा में नहीं घुमाया होता, तो जान जा सकती थी. ये मेरी परफेक्ट टाइमिंग थी. वरना जो गोली मेरे कान को छूकर गई, वह आसानी से मेरी जान भी ले सकती थी।”

हमले की तस्वीरों पर बोलें ट्रंप

इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने हमले के दौरान की उन तस्वीरों पर भी बात की, जिसमें वे अपनी मुठ्ठी उठाते हुए अपना जोश दिखा रहे थे और उनकी कान से खून निकल रहा था। ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। फोटोज को देखते हुए ट्रंप ने कहा, “ये अब तक देखी गई सबसे प्रतिष्ठित तस्वीरे हैं,ये एक रियल फोटो है जिसमें मैं नहीं मरा आमतौर पर आपको एक रियल फोटो पाने के लिए मरना पड़ता है।”

फायरिंग के बाद भी स्पीच देना चाहते थे ट्रंप

इसके आगे ट्रंप ने बताया कि वह फायरिंग के बाद रैली में स्पीच देना जारी रखना चाहते थे, लेकिन उनकी सीक्रेट सर्विस ने ऐसा करने से रोका। सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने बताया कि, ऐसा करना उनकी जान के लिए सुरक्षित नहीं होगा।

ये भी पढ़े: Euro Cup 2024: इंग्लैंड को फाइनल में हराकर स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब

जूते खुलने का बताया किस्सा  

ट्रंप ने कहा, “फायरिंग के दौरान सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने पूरी तरह से मुझे घेर लिया था। इस दौरान दबने से मेरे जूते खुल गये जिनको मैं अपने साथ ले जाना चाहता था। वहीं हमले के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ट्रंप को एजेंट्स से कहते सुना जा रहा है कि,”रुको. मैं अपने जूते लेना चाहता हूं.”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version