Featured दुनिया

सत्ता सौंपने के लिए राजी हुए डोनाल्ड ट्रंप, बाइडेन टीम के पर होगी पूरी पावर

वॉशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप आखिरकार चुनावों में हुई हार को स्वीकार करने का संकेत देते हुए जो बाइडेन को सत्ता सौंपने के लिए सहमति जताई है। अब बाइडेन की टीम फंड्स और कार्यालय का प्रयोग कर सकेगी। अब बाइडेन की टीम को गोपनीय जानकारियां भी हासिल हो सकेंगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) की प्रमुख एमिली मर्फी को बाइडेन के साथ सहयोग करने के लिए कहा है ताकि बाइडेन के अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रांजिशन का काम सुचारु रूप से हो सके। मीडिया की ओर से बाइडेन को चुनाव का विजेता घोषित किए जाने के 16 दिन बाद यह घोषणा की गई है।

ट्रंप ने ट्वीट किया, अपने देश के सर्वोत्तम हित में वह एमिली और उनकी टीम से वो करने के लिए कह रहे हैं जो प्रारंभिक प्रोटोकॉल के संबंध में करने की जरूरत है और अपनी टीम से भी उन्होंने ऐसा ही करने के लिए कहा है।’

इसके साथ ही बाइडेन ट्रांजिशन के कार्यकारी निदेशक योहानेस अब्राहम ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे देश के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक कदम है। इससे महामारी को नियंत्रण में लाना और हमारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर जाने की कोशिशों में मदद मिलेगी। बाइडेन अपनी कैबिनेट की घोषणा कर चुके हैं। इसमें विदेश मंत्री के लिए एंटनी ब्लिंक्ड का नाम शामिल है।