नई दिल्ली: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती का रुख नजर आ रहा है। हालांकि वैश्विक दबाव के कारण शेयर बाजार ने आज मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, वैसे वैसे खरीदारी का भी जोर बनता गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की चाल तेज होती नजर आई। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत और निफ्टी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और नेस्ले के शेयर 2.45 प्रतिशत से लेकर 1.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, सन फार्मास्यूटिकल्स और ओएनजीसी के शेयर 0.96 प्रतिशत से लेकर 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,941 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,074 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 867 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 8 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 67.99 अंक की मामूली बढ़त के साथ 61,405.80 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स की गति तेज होने लगी। कारोबार के दौरान बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, इसके बावजूद खरीदारी का जोर अधिक होने के कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर चढ़ता गया। बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 234.46 अंक की मजबूती के साथ 61,572.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर की। ये सूचकांक 19.10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,288.10 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही लिवाली का सपोर्ट मिलने की वजह से निफ्टी की गति भी तेज होती नजर आई। बीच-बीच में बिकवाली का झटका लगने के बावजूद ये सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ता रहा। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 71.25 अंक की बढ़त के साथ 18,340.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार की चाल सपाट नजर आ रही थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 67.99 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,405.80 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 19 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,288 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 461.22 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,337.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 145.90 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,269 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)