नई दिल्लीः महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने शनिवार को घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर (LPG price) की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया है। एलपीजी गैस की बढ़ी हुई कीमत पूरे देश में 7 मई, 2022 से लागू हो गई है।
ये भी पढ़ें..सौरव गांगुली के घर अमित शाह ने शाकाहारी भोजन का उठाया लुत्फ, तस्वीरें आई सामने
राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर (LPG price) 999.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 949.50 रुपये थी। बता दें कि इससे पहले 1 मई, 2022 को कमर्शियल एलपीजी के दाम 102.50 रुपये बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई। जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम 22 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े थे। जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई थी। तब कोलकाता में गैस सिलेंडर 976 रुपये में मिल रहा था।
इस बढ़ोतरी के बाद पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1089.5 रुपये का हो गया है। वहीं लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1037.5 रुपये का हो गया है। पंजाब में इसकी कीमत 1035 रुपये हो गई है। वहीं कांग्रेस ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि की खबरों को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए और बढ़े हुए मूल्य को वापस लेने की मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)