Home जम्मू कश्मीर Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किए आतंकियों के स्केच, 20...

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किए आतंकियों के स्केच, 20 लाख का इनाम भी घोषित

doda-terror-attack

Doda Terror Attack, जम्मूः जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले में हुए आतंकी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। साथ ही इन आतंकियों की सूचना देने पर इनाम की भी घोषणा की है। पुलिस ने इन आतंकियों की पुख्ता सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये (पांच-पांच लाख रुपये) का इनाम देने की भी घोषणा की है।

Doda Terror Attack: आतंकियों के स्केच जारी

बुधवार दोपहर करीब 1.45 बजे डोडा जिले के भद्रवाह इलाके के चत्तरगल्ला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर आतंकियों ने फायरिंग की। एक अन्य घटना में गंडोह इलाके में आतंकियों ने तलाशी दल पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Datia: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दवा व्यवसाई के हत्यारों का किया एनकाउंटर

माना जा रहा है कि ये आतंकी भद्रवाह, ठाठरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में छिपे हो सकते हैं। ”प्रत्येक आतंकी की सूचना देने पर पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने लोगों से इन आतंकियों की मौजूदगी और गतिविधियों के बारे में सूचना देने की अपील की है। इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने रियासी जिले में यात्री बस पर हुए हमले में शामिल एक आतंकी का स्केच जारी किया था और उसके बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

इन नंबरों पर दें जानकारी

  • एसएसपी डोडा – 9469076014
  • एसपी मुख्यालय डोडा- 9797649362
  • एसपी भद्रवाह – 9419105133
  • एसपी ऑप्स डोडा- 9419137999
  • एसडीपीओ भद्रवाह – 7006069330
  • डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9419155521
  • एसडीपीओ गंडोह -9419204751
  • एसएचओ पीएस भद्रवाह- 9419163516
  • एसएचओ पीएस थाथरी 9419132660
  • एसएचओ पीएस गंडोह -9596728472
  • आईसी पीपी थानाला -9906169941
  • पीसीआर डोडा – 7298923100, 9469365174, 9103317361
  • पीसीआर भद्रवाह- 9103317363

रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुआ आतंकी हमला

गौरतलब है कि रविवार 9 जून को जम्मू के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था। यह बस शिवखोड़ी से लौट रही थी। गोलीबारी के कारण बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 41 से ज़्यादा घायल हो गए थे। इस हमले के बाद से लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही हैं। कठुआ और डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version