Khunti: इमरजेंसी में सो रहा था डाॅक्टर, जगाने पर की गाली-गलौज, निलंबित

0
9

suspend

खूंटी : मरीज के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में सदर अस्पताल के डॉक्टर विपीन फुलजेन्स खलखो को निलंबित (khunti doctor suspended) कर दिया गया है। जिला प्रशासन की अनुशंसा पर सरकार के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। निलंबन के दौरान डॉक्टर हजारीबाग कार्यालय में रहेंगे।

इस मामले में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने कार्रवाई की है। डॉक्टर को निलंबन (khunti doctor suspended) अवधि के दौरान क्षेत्रीय उपनिदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के कार्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है, साथ ही निलंबित डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी अलग से की जायेगी।

ये भी पढ़ें..लोहरदगा समेत नौ जिलों को मिला भूमि सम्मान पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

गौरतलब है कि दो जुलाई की रात मेराल के कुछ लोग मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। मरीज को इमरजेंसी में लाया गया। इस दौरान जब परिजन इलाज के लिए डॉ. विपीन फुलजेन्स खलखो को जगाने गये तो डॉक्टर ने परिजनों के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया, जिसका वीडियो परिजनों ने वायरल कर दिया। इसके बाद पांच जुलाई को एसडीएम अनिकेत सचान के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी। जांच टीम ने उस रात सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत मेडिकल स्टाफ और मरीजों से घटना के संबंध में पूछताछ की। जांच में घटना की सत्यता की पुष्टि होने के बाद टीम ने डीसी को रिपोर्ट सौंपी।

डीसी शशि रंजन ने इसे घोर अनुशासनहीनता और सरकारी काम में रुचि नहीं लेने का मामला बताते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से कार्रवाई की अनुशंसा की, जिसके बाद डॉ. विपीन फुलजेन्स खलखो को निलंबित (khunti doctor suspended) कर दिया गया और विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी शुरू हो गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)