Doctor rape-murder case: संदीप घोष की बढ़ी मुश्किलें, घर और ससुराल में ईडी का छापा

21
rape-murder-case-sandip-ghosh-ed-raid

Doctor rape-murder case, कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह कोलकाता के बेलियाघाटा में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर छापेमारी की। इसके बाद ईडी ने हुगली जिले के चंदननगर में मेरीमठ के पास स्थित एक घर पर छापेमारी की। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घर में संदीप घोष के ससुराल के लोग रहते हैं।

सुबह 7 बजे से शुरू की छापेमारी

सुबह करीब 07 बजे ईडी की टीम सबसे पहले चंदननगर के पादरीपारा स्थित इस घर पर पहुंची। इस घर में संदीप घोष के ससुराल के लोग रहते हैं। हालांकि, घर का मुख्य दरवाजा बंद था और ईडी ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई दरवाजा खोलने नहीं आया। इसके बाद ईडी चंदननगर से बैद्यबाटी की ओर बढ़ी। वहां ईडी की टीम कुणाल राय नामक व्यक्ति के घर भी पहुंची और वहां भी तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों के अनुसार संदीप घोष के ससुर का नाम रामकृष्ण दास है लेकिन वह और उनके परिवार के सदस्य चंदननगर स्थित इस घर में बहुत कम आते हैं। घर का दरवाजा जंग खा रहा था और भीतरी आंगन में काई जम गई थी।

रामकृष्ण का परिवार फिलहाल कोलकाता में रहता है और वे सिर्फ जगद्धात्री पूजा के दौरान ही इस घर में आते हैं। संदीप के ससुराल के घर के बाहर कुछ देर इंतजार करने के बाद ईडी की टीम बैद्यबाटी पहुंच गई। सुबह 09 बजे ईडी के अधिकारी बैद्यबाटी के नर्सरी रोड इलाके में कुणाल राय के घर पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद कुणाल ने खुद ही दरवाजा खोला। इसके बाद ईडी की टीम दो घंटे से अधिक समय तक उनके घर की तलाशी लेती रही। कुणाल एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनके घर पर ईडी की टीम के पहुंचने से स्थानीय लोग भी हैरान थे। कुणाल के रिश्तेदार सुबीर दास ने कहा कि वह मेडिकल लाइन में काम करता था, इससे ज्यादा उसे कुछ नहीं पता। ईडी की टीम सबसे पहले सुबह साढ़े छह बजे बेलियाघाटा स्थित संदीप घोष के घर पहुंची।

यह भी पढ़ेंः-Kolkata doctor rape-murder case : माता-पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय की मांग

ईडी के साथ केंद्रीय बल रहा मौजूद

हालांकि, वहां भी घर का दरवाजा बंद था, जिसके बाद अधिकारियों को वापस सीजीओ कॉम्प्लेक्स लौटना पड़ा। बाद में संदीप के घर पर दोबारा छापेमारी की गई। उसके घर पर अभी भी तलाशी जारी है। घर के बाहर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए हैं। हावड़ा में बिप्लब सिंह और कौशिक कोल के घर पर भी तलाशी चल रही है। दक्षिण 24 परगना के सुभाषग्राम में प्रसून चटर्जी के घर पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय बल के जवान भी मौजूद हैं। संदीप के साथ ही सीबीआई ने सोमवार को मेडिकल उपकरणों की सप्लाई से जुड़े बिप्लब को भी गिरफ्तार किया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कौशिक बिप्लब का करीबी है और उनकी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता था।

वहीं, प्रसून एक कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। नेशनल मेडिकल कॉलेज में संदीप का नाम है और वह संदीप को जानते थे। संदीप को उनका करीबी माना जाता है। आरजी कर अस्पताल घोटाले के बाद संदीप को वहां प्रिंसिपल पद से हटाकर नेशनल मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन डॉक्टरों के विरोध के कारण वह वहां जॉइन नहीं कर पाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)