पलवलः ऑनलाइन बुलेट बाइक बेचने के नाम पर 56 हजार 550 रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को कैंट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी पलवल निवासी डॉ. अंकुर सावर्णी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने बुलेट बाइक खरीदने के लिए एक नंबर पर कॉल की तो दूसरी तरफ से अपने आपको फोजी बताते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि वह गजेंद्र घवन जसलमेर में रहता है और कहा कि आपको बाइक पोस्ट कर दूंगा। जिसकी पैमेंट आपको करनी होगी और कुछ पैसे एडवांस देने होंगे।
यह भी पढ़ेंः-परिसीमन आयोग से प्रदेश की विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठकों का दौर शुरू
जिसके लिए उसने फोन पे से आरोपी के पास 20 हजार 150 रुपए भेज दिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने कहा कि वह कल आपकी बाइक को भेज देगा। अगले दिन उसकी कॉल आई की आपकी बाइक भेज दी है, इसलिए 36 हजार 400 रुपए फोन पर भेज दो। पीड़ित ने एक बार में 36 हजार व दूसरी बार में 400 रुपए उसके पास भेज दिए। लेकिन न तो पीड़ित का बाइक मिली और न ही पैसे वापस मिले। उसके बाद से ही पीड़ित का फोन बंद है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।