Home उत्तर प्रदेश अफवाहों पर न दें ध्यान, प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहींः...

अफवाहों पर न दें ध्यान, प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहींः नवनीत सहगल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में कोविड संक्रमण की रणनीति की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कोविड-19 के टेस्ट और बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि गुरूवार को दो लाख टेस्ट किये गये, जिसे बढ़ाकर 2.50 लाख किया जा रहा है। लगभग 80 हजार आरटीपीसीआर के टेस्ट हुए हैं, जिसको बढ़ाकर 1.50 लाख टेस्ट प्रतिदिन किये जाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि निजी लैब की क्षमता को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक टेस्ट किये जाए। उन्होंने बताया कि आम जनता अफवाहों से बचें। प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कण्ट्रोल रूम बनाया गया है। निरन्तर ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में समीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः मौनी राॅय ने मंदिरा बेदी के जन्मदिन पर लिखा खास पोस्ट,…

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई वाली सभी कम्पनियों, फैक्टरियों से समन्वय स्थापित करके प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। 25 हजार रेमेडीसिवर इंजेक्शन अहमदाबाद से मंगायी जा चुकी है। इसके अलावा और भी प्रयास हो रहा है कि देश में कहीं भी रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध हो तो उसको लाकर प्रदेश के मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाए। केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल पूर्णत कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने के निर्देश दिये गये हैं। दोनों अस्पताल कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित हो जायेंगे तो 2500 से 3000 बेडों की व्यवस्था लखनऊ में हो जायेगी। इसके साथ ही प्रयागराज, गोरखपुर वाराणसी तथा कानपुर में भी बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये है।

Exit mobile version