पूर्वोत्तर रेलवे ने की अपील, कहा-रेल पटरियों के पास मवेशियों को खुला न छोड़ें

28

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के लखनऊ मंडल प्रशासन ने मवेशियों को रेल पटरियों (लाइनों) के आसपास खुले में न छोड़ेने की अपील की है। रेल पटरियों के आसपास जान-माल की हानि की संभावनाएं अधिक रहती हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि रेल पटरियों के आसपास मवेशियों को खुले में न छोड़ें। रेल पटरियों के आसपास जान-माल की हानि की संभावनाएं अधिक रहती हैं।

रेल पटरियों को पार करते समय यात्रियों को सदैव समपार, ओवरब्रिज तथा अंडरपास का प्रयोग करना चाहिए। सड़क उपयोगकर्ता तथा वाहन चालक, रेलवे फाटक के बन्द होने की स्थिति में धैर्यपूर्वक फाटक खुलने का इंतजार करें। फाटक खुलने पर ही समपार का उपयोग करें, ताकि रेल संरक्षा के साथ यात्रियों की भी सुरक्षा की जा सके। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि आम जनमानस को जागरूक करने के लिए संरक्षा संदेशों से सम्बन्धित हैंड बिल और पैम्पलेट वितरण के साथ सोशल मीडिया व एसएमएस के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। अनाधिकृत रूप से रेल पटरियों को पार करते समय जान-माल की हानि का खतरा अधिक रहता है।

ये भी पढ़ें..वन पीस ड्रेस में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखीं आलिया भट्ट,…

उन्होंने बताया कि समपार और एलएचएस के समीप गांवों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 131 तथा रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 161 के अन्तर्गत रेल संरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…