शरीर में होने वाले बदलावों को न करें इग्नोर, हो सकते हैं कैंसर के लक्षण

0
63

नई दिल्लीः आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जा रहा है। यह दिवस इसलिए मनाया जाता है जिससे कि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ायी जा सके। वैसे भी बीमारियां पूछ कर नही आती हैं, लेकिन यदि उनका समय से पता लगाने और उपचार किया जाए तो किसी विकट स्थिति में फंसने से बचा जा सकता है। क्योंकि यदि समय पर बीमारी का इलाज किया जाए तो आर्थिक स्थिति पर भी कोई असर नही पड़ता। इसके विपरीत अगर बीमारी बढ़ जाती है तो फिर इलाज करने में पैसे भी ज्यादा लगते हैं और फिर जिंदगी की भी कोई गारंटी नही होती है। इसलिए हर व्यक्ति को खुद अपनी दिनचर्या का विशेष ध्यान देना चाहिए एवं शरीर में होने वाले बदलावों को देखते रहना चाहिए। यदि किसी को कैंसर होने वाला होता है तो शरीर में कई तरह के लक्षण दिखायी देते हैं जिनका यदि समय पर पता चल जाए तो इसका इलाज भी संभव हो सकता है।

यदि किसी व्यक्ति का वजन अचानक कम हो रहा है या फिर उसे भूख नही लगती है तो उसे इग्नोर नही करना चाहिए। यह कोलोन कैंसर की चेतावनी हो सकती है। इसके साथ ही पाचन तंत्र के कैंसर के लिए भी यह लक्षण जिम्मेदार हो सकता है। यदि आप अनावश्यक ही थकान महसूस कर रहे हैं या कमजोरी होती जा रही हो तो यह ब्लड प्लेटलेट्स में गड़बड़ी का कारण हो सकता है, जिससे ल्यूकेमिया का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें-‘कोवैक्स’ के लिए वैक्सीन की 1 करोड़ खुराक देगा चीन, इन…

शरीर के किसी हिस्से में गांठ या फिर घाव हो रहा हो और वह काफी इलाज के बावजूद भी ठीक न हो रहा हो तो किसी अच्छे विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि यह स्किन कैंसर के चलते भी हो सकता है। महिलाओं में स्तन कैंसर बहुत आम है। इसका समय पर पता चल जाने पर इलाज भी संभव है। यदि किसी महिला को स्तन के आकार में अचानक बदलाव दिखे तो उसे तुरंत ही डाॅक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अतिरिक्त लंबे समय तक यदि किसी को कफ की समस्या बनी रहती है या फिर सीने में दर्द होता है तो भी उसे चिकित्सक को दिखाना चाहिए क्योंकि यह लंग ट्यूमर भी हो सकता है।