Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबदरीनाथ धाम जाने वाले मार्गों के किनारे लगेंगे साइन बोर्ड, दुरुस्त होंगी...

बदरीनाथ धाम जाने वाले मार्गों के किनारे लगेंगे साइन बोर्ड, दुरुस्त होंगी व्यवस्थाएंः डीएम

badrinath dham

गोपेश्वर: जिलाधिकारी ने मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंच चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले टोकन काउंटर, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, वेटिंग रूम, शूज स्टैंड और मंदिर परिसर तक जाने वाले आंतरिक मार्गों को दुरुस्त करते हुए मार्ग के किनारे रेलिंग और साइनेज लगायी जाए। विद्युत, पेयजल, शौचालय सहित अन्य सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को सुचारु करें। मंदिर परिसर के आसपास निर्माण कार्यों के मलबा को साफ किया जाए। ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान में विस्थापित दुकानदारों के लिए नवनिर्मित दुकानों का निरीक्षण भी किया।

मंदिर में प्रवेश व निकास के लिए अलग व्यवस्था –

श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश और बाहर जाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धाम में क्यू मैनेजमेंट, पूजा अर्चना के लिए टोकन सिस्टम के साथ-साथ पूछताछ केन्द्र स्थापित किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है।

निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश –

बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में मशीनें एवं अन्य रिसोर्स लगाते हुए निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करें। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जो काम आवश्यक है, उसको प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

ये भी पढ़ें..जन्म नक्षत्र और राशि के अनुसार करें पौधरोपण, सुख-शांति के साथ जीवन में मिलेगी सफलता

इस दौरान उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, आईएनआई के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार, गावर कन्स्ट्रक्शन लि.के प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत चौधरी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अन्तर्गत तीन चरणों में बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। इसमें पहले चरण के कुछ कार्य लगभग पूरे कर लिए गए हैं। पहले चरण में अराइवल प्लाजा, बीआरओ बाइपास, लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र और बदरीश झील का सौन्दर्यीकरण, आधुनिक तकनीकयुक्त अस्पताल का विस्तारीकरण और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट किया जा रहा है। दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, वहीं अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले आस्था पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें