झांसीः यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं की शुरूआत हो चुकी है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पहले दिन परीक्षा के लिए बनाये गये केन्द्र राजकीय इंटर कॉलेज का औचक भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर पेयजल, विद्युत, वॉयस रिकॉर्डेड सीसीटीवी कैमरों को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा शुरू होने से पहले रोजाना सारी व्यवस्थाओं की जांच जरूर की जाए। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थापक कक्ष में जाकर सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से हो, परीक्षा कक्ष में अंधेरा न हो। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर समुचित साफ-सफाई कराए जाने तथा पेयजल की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें..‘संभलकर वाहन चलाओगे, तभी…’ सड़क हादसे रोकने को रांची पुलिस कर…
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक देहात ने विद्यालय का निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापक से प्रश्न पत्र रखे जाने के लिए डबल लॉक का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि डबल लॉक कक्ष की निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएं। जनपद में सभी 75 परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल मुस्तैद रहेगा, इसके अतिरिक्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट भी निरंतर परीक्षा के दोरान भ्रमण शील रहेंगे और परीक्षा केंद्र पास सतत नजर बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)