आईजीआरएस में उत्कृष्ट कार्य करने पर डीएम ने अधिकारियों को किया सम्मानित

0
28

जौनपुर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जनपद के प्रदेश में टॉप 4 रैंक होने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि इसे भविष्य में भी बनाये रखें। आईजीआरएस में उत्कृष्ट कार्य करने पर उप जिलाधिकारी अंकित कुमार, कुणाल गौरव, लाल बहादुर ज्योती सिंह, अर्चना ओझा, नितिश कुमार, माज अख्तर, तहसीलदार अमित त्रिपाठी, पवन कुमार सिंह, राम सुधार, महेन्द्र बहादुर, प्रतीक उपाध्याय, जवाहर सोनकर, पंकज श्रीवास्तव, रूचि, रवि कुमार, थानाध्यक्ष सुरेरी श्रीप्रकाश राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें..संजय सिंह बोले- सीबीआई को कुछ नहीं मिला तो अब ईडी को लगाया पीछे

जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर पर शत- प्रतिशत नेगेटिव फीडबैक आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया। एडीओ पंचायत बदलापुर के 09 डिफाल्टर होने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के दौरान स्थलीय सत्यापन करते हुए शिकायतकर्ता से वार्ता की जाए और उन्हें संतुष्ट किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आईजीआरएस से सम्बंधित बारीकियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिकायतों की डिफॉल्टर की श्रेणी में न जाने दे। अगस्त में जितने भी फीडबैक नेगेटिव आये हैं, उन अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक-एक शिकायकर्ता से बात करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…