प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

नर्मदा महोत्सव 27 अक्टूबर से, तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

जबलपुर: संगमरमरी सौन्दर्य की नगरी भेड़ाघाट में इस वर्ष का नर्मदा महोत्सव (Narmada Mahotsav 2023) 27 एवं 28 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। नगर पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय महोत्सव की तैयारियों पर शनिवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष संगीत नाटक अकादमी द्वारा भेजे जाने वाले कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों को भी नर्मदा महोत्सव (Narmada Mahotsav 2023) में अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर दिया जायेगा। बैठक में कलाकारों के चयन की जिम्मेदारी कलेक्टर सुमन ने नर्मदा महोत्सव आयोजन समिति की उपसमिति को दी है। उन्होंने कहा कि उपसमिति जल्द से जल्द जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद को कलाकारों के नाम उपलब्ध कराये। उन्होंने नर्मदा महोत्सव स्थल के समतलीकरण, साफ-सफाई, बेरिकेडिंग, कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्गों की मरम्मत, पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और मुक्ताकाशी मंच की साज-सज्जा की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को सौंपी।

प्रमुख होटलों और मेट्रो बसों पर लगाए जाएंगे बैनर

उन्होंने नर्मदा महोत्सव (Narmada Mahotsav 2023) में आने वाले अतिथि कलाकारों के आवास, भोजन और परिवहन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। बैठक में कार्यक्रम स्थल के विद्युत उपकरणों के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि नर्मदा महोत्सव (Narmada Mahotsav 2023) के प्रचार-प्रसार के लिए जबलपुर शहर और भेड़ाघाट के प्रमुख होटलों और मेट्रो बसों पर फ्लेक्स और बैनर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार एफएम रेडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जाएगा। बैठक में विधायक अशोक रोहाणी द्वारा दिये गये सुझाव पर कलेक्टर सुमन ने अधिकारियों को प्रदेश के बड़े शहरों में प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाकर नर्मदा महोत्सव का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। ये भी पढ़ें..MP: भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ में फंसे लोगों...

नगर परिषद लगायेगा खीर का स्टॉल 

बैठक में निर्णय लिया गया कि नर्मदा महोत्सव (Narmada Mahotsav 2023) के अवसर पर भेड़ाघाट में शाम को नौकायन की अनुमति के संबंध में नर्मदा के जलस्तर को ध्यान में रखकर ही निर्णय लिया जायेगा। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार नर्मदा महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे। इसके अलावा पर्यटन निगम और भेड़ाघाट नगर परिषद द्वारा भी खीर का स्टॉल लगाया जाएगा। बैठक में नर्मदा महोत्सव के दोनों दिन जबलपुर शहर से भेड़ाघाट तक मेट्रो बसें चलाने का भी निर्णय लिया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)