वसूली कम होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, अवैध शराब की बिक्री रोकने के सख्त निर्देश

0
25

जौनपुरः जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आबकारी अधिकारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी दशा में अवैध शराब न बिकने पाए, साथ ही डीएम ने स्टाम्प चोरी के मामलों को लेकर भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..नई पारी की शुरूआत करने जा रहे क्रिकेटर शिखर धवन, इस…

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गृहकर, जलकर में शत-प्रतिशत वसूली करें। सभी को निर्देशित किया कि नगर पालिका एवं नगर पचांयतों के द्वारा आय बढायें जाने के प्रयास किये जाये। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रवर्तन की कार्यवाई करते हुए वसूली बढ़ायें। जिलाधिकारी द्वारा खनन, बाट माप, विद्युत विभाग, सहित अन्य विभागों की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होने संग्रह के सापेक्ष राजस्व देयो की वसूली में सुधार लाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आरसी का डाटा शत-प्रतिशत पोर्टल पर फीड करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, समस्त उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)