Featured आस्था

Diwali 2022: दीपावली पर प्रियजन को उपहार में न दें ये चीजें, उठाना पड़ सकता है नुकसान

नई दिल्लीः इस साल दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दीपावली का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनायी जाती है। दीपावली पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपने सगे-सम्बन्धियों को उपहार देते हैं। हिंदू परम्परा में यह चलन काफी लम्बे समय से चलता आ रहा है। तो अगर आप इस दीपावली अपने सगे-सम्बन्धी या मित्र को कोई खास उपहार देना चाहते हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें। ज्योतिष शास्त्र में कुछ चीजों को उपहार में देने की मनाही की गयी है। कहा जाता है कि इन चीजों को उपहार में देने में व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कभी गिफ्ट न करें चप्पल या जूते
दीपावली के पर्व पर कभी भी किसी प्रियजन को जूते-चप्पल उपहार में न दें। ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है। ऐसा माना जाता है कि उपहार में जूते-चप्पल देने से हम अपना भाग्य भी दूसरे को सौंप देते है। जूते-चप्पल उपहार में देने से घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो सकती है।

कांच की वस्तुएं देने से बचें
हिंदू ज्योतिष शास्त्रों में वैसे भी कांच को शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए दीपावली के पर्व पर अपने किसी भी प्रियजन को कांच की चीजें कभी भी गिफ्ट न करें। क्योंकि कांच का टूटना अशुभ संकेत देता है। इसलिए यदि आपने किसी को कांस की वस्तु तोहफे में दी और वह टूट गयी तो यह किसी संकट का संकेत होगा। इसलिए यह ध्यान रखें कि कांच की वस्तुएं उपहार में कभी भी किसी को न दें।

ये भी पढ़ें..Diwali 2022: 23 अक्टूबर से शुरू होंगे दीपावली के पंच पर्व, जानें इनकी सही तिथियां

दिवाली पर गिफ्ट में न दें रूमाल या परफ्यूम
ज्योतिष शास्त्र में परफ्यूम या इत्र को शुक्र ग्रह का कारक माना जाता है। इसलिए त्योहारों पर किसी को भी रूमाल या परफ्यूम गिफ्ट न करें। ऐसा माना जाता है कि इन चीजों को तोहफे में देने से आपके कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में बैठ जाएगा। जिससे आपको कई समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है।

इस तरह के चांदी के सिक्के को न दें
ज्योतिष शास्त्रों में बताया गया है कि दीपावली पर्व पर किसी भी प्रियजन या सगे-सम्बन्धी को माता लक्ष्मी जी के चित्र अंकित वाले चांदी के सिक्के को उपहार में नहीं देना चाहिए। माता लक्ष्मी सुख-संपदा की देवी हैं। इसलिए यह ध्यान रखें कि माता लक्ष्मी जी के चित्र अंकित वाले चांदी के सिक्के को अपने पास ही रखें।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…