Home मनोरंजन दिव्यांका त्रिपाठी ने मेकअप करते हुए दिया मिरर पोज, शेयर की फोटो

दिव्यांका त्रिपाठी ने मेकअप करते हुए दिया मिरर पोज, शेयर की फोटो

divyanka-tripathi-gave-mirror-pose-while-doing-makeup

Mumbai: एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) दहिया ने शनिवार को अपनी वैनिटी वैन से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मेकअप करती नजर आ रही हैं। दिव्यांका ‘चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी’, ‘इंतजार’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं।

मिरर में देखकर दिया पोज 

फोटो की बात करें तो, एक्ट्रेस वाइट गाउन पहने नजर आ रही हैं। उनके हाथ में मेकअप ब्रश है और वह मिरर में देखकर फोटो के लिए पोज बना रही हैं। उन्होंने बालों की पोनीटेल बनाई हुई है।पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “फेस के बाहरी लेयर को मेकअप से छिपाते हुए अंदर झांकने की एक कोशिश।”

ये भी पढ़ें: दिवंगत सुनील दत्त की 19वीं पुण्यतिथि पर संजय दत्त पिता को याद कर हुए भावुक

बता दें कि, दिव्यांका त्रिपाठी(Divyanka Tripathi) को पिछली बार ‘अदृश्यम’ में इंस्पेक्टर पार्वती सहगल के किरदार में देखा गया था। इसमें उनके साथ एजाज खान भी नजर आए थे, जिन्होंने रवि वर्मा की भूमिका निभाई थी। बता दें, ये शो सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

Exit mobile version