झांसी : नवागत मंडलायुक्त संजय गोयल ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया। नवागत मंडलायुक्त के आगमन पर आयुक्त कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने फूलों का बुके भेंट कर स्वागत किया और जनपद झांसी के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
नवागत मंडलायुक्त ने अपना परिचय देते हुये बताया कि मेरे पिता जी बांकेगंज कस्बा निवासी और जिले के उद्योगपति गोविंदराम गोयल ने अपने व्यवसाय में बुलंदियां छुईं। मुझे आईएएस अधिकारी बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। हरियाणा से आकर बांकेगंज में बसे मेरे पिता जी ने कुटीर उद्योग के रूप में गुड़ बनाने के लिए कोल्हू लगाकर रोजगार की शुरुआत की थी। उन्होने अपने बड़े बेटे विनोद गोयल को अपने कारोबार का उत्तराधिकारी बनाया, लेकिन मुझे अच्छी शिक्षा-दीक्षा दिलाकर आईएएस अधिकारी बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया।
ये भी पढ़ें..हाई कोर्ट पहुंचा स्वास्थ्य मंत्रालय में नियुक्तियों में धांधली का मामला,…
असम-मेघालय कैडर में 2004 बैच के आईएएस संजय गोयल ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता जी को दिया है। उन्होने कहा कि मेरे पिता जी की यह इच्छा थी कि मैं एक आईएएस अधिकारी बनूं। उन्होने बताया कि यह पिता जी के आशीर्वाद से ही संभव हुआ जो उन्होने मेरे मन की सुनी। मैं आज जो कुछ भी हूं उसका श्रेय मेरे पूज्यनीय पिता जी को है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अक्षयवर, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर सहित अन्य अधिकारी एवं आयुक्त सभागार के कर्मचारी उपस्थित रहे।
- ब्रजेश साहू की रिपोर्ट
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…