प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

मण्डलायुक्त रोशन जैकब के सख्त निर्देश, कहाः स्कूलों-ग्रामीण क्षेत्रों में करायी जाए फाॅगिंग

लखनऊः मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब ने डेंगू व संचारी रोगों के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग, साफ-सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव को लेकर मंगलवार को आयुक्त सभागार में बैठक की। इसमें प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, उपनिदेशक पंचायती राज, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर पूर्णतः नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत में फॉगिंग मशीन उपलब्ध करायी जाये। सरकारी स्कूलों के परिसर में प्राथमिकता के आधार पर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाये।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर वाटर लॉगिंग की समस्यायें है, वहां पर अच्छे से फॉगिंग और साफ-सफाई गुणवत्तापूर्ण ढंग से करायी जाये। जिस प्रकार नगरीय क्षेत्रों में डेंगू और बैक्टीरिया जनित रोगों के दृष्टिगत त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर कार्य किया जा रहा है उसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य करें। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए। संबंधित अधिकारी पंपलेट व हैडविल घर-घर पहुंचाएं और लोगों को डेंगू व संचारी रोगों के प्रति जागरूक करें। सभी गलियों में फॉगिंग कराया जाये और कोई भी गली छूटने न पाये।

ये भी पढ़ें..राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस बच्चे को बनाया खास मेहमान, जानें...

मंडलायुक्त ने कहा कि नालों के स्लैब हटाकर सफाई करें और नालों के सफाई करने के बाद छिड़काव कराया जाए। घरों के गमलों, बाल्टी, फ्रिज की ट्रे आदि में पानी न जमा होने दें। डेंगू से पीड़ित होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है। पानी, नारियल पानी का अधिक मात्रा में सेवन करें। साफ-सफाई को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए अभियान चलाया जाए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…