समीक्षा बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश

0
144

झांसी: मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं (सड़क तथा अन्य परियोजना), अमृत योजना तथा 50 लाख या उससे अधिक लागत की अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि मंडल स्तरीय अधिकारी जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर में निर्माणाधीन 50 लाख या उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से मौके पर जाकर करें। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि लक्षित समस्त परियोजनाओं का निर्माण कार्य मानकों की गुणवत्ता के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा परिषद के मंडलीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि समस्त मंडलीय अधिकारी अनिवार्य रूप से इस बैठक में उपस्थित हों, अन्यथा की स्थिति में इस संबंध में शासन से पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में उपयोगिता प्रमाण पत्र के सापेक्ष शासन से धनराशि प्राप्त हो चुकी है उनमें अपर निदेशक स्वास्थ्य शीघ्रता के साथ कार्यदाई से कार्य प्रारंभ कराएं।

ये भी पढ़ें..जमशेदपुर एफसी अपने 100वें आईएसएल मैच में जीत के लक्ष्य के…

झांसी मंडल में 106 परियोजनाएं प्रगतिशील –

बैठक में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि झांसी मंडल में इस वित्तीय वर्ष में कुल 106 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य प्रगतिशील है, जिनमें से जनपद झांसी में 36, जालौन में 27 एवं ललितपुर में 43 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसी प्रकार 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मंडल में इस वित्तीय वर्ष में कुल 92 परियोजनाओं का निर्माण कार्य लक्षित है, जिसके सापेक्ष जनपद झांसी में 22 परियोजनाएं, जनपद जालौन में 50 परियोजनाएं एवं जनपद ललितपुर में 20 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त मिथिलेश सचान, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एस.एन. त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…