प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

मण्डलायुक्त ने मरीजों का जाना हालचाल, बाहर की दवाईयां लिखने पर लगाई जमकर फटकार

लखनऊः लखनऊ में फैले डेंगू, मलेरिया में अच्छे स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण पर निकली मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को बलरामपुर चिकित्सालय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में मरीजों का हालचाल जाना। निरीक्षण पर निकली मण्डलायुक्त ने बलरामपुर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से समस्याओं के बारे में पूछा तो मरीजों के परिजनों ने प्रतिकूल उत्तर देते हुए अस्पताल में मिल रहे अच्छे स्वास्थ्य सुविधाओं की चर्चा की।

साथ ही कुछ मरीजों द्वारा डाॅक्टरों के बाहर की दवाइयां लिखे जाने के बारे में बताये जाने पर मंडलायुक्त भड़क गयीं और उन्होंने सिविल अस्पताल के डॉक्टर कुलदीप वर्मा (फिजिशियन) को बाहर से दवा लिखने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी स्टाफ ड्रैस कोड में रहें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं उन दवाओं को मरीजों से बाहर से न मंगाया जाए। साथ ही जो दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। उनकी सूची बनाकर हमें भेंजे।

ये भी पढ़ें..पैसेंजर ट्रेन का पहिया जमीन में धंसा, पायलट की सूझबूझ से...

सिविल अस्पताल में निरीक्षण करते हुए डॉ रोशन ने डेंगू वार्ड, मलेरिया वार्ड में मरीजों से संवाद किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मण्डलायुक्त के साथ निरीक्षण पर मौजूद रहे चिकित्सकों को उन्होंने दिशानिर्देश देते हुए कहा कि लगातार डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके लिए अस्पताल में बेड का प्रबंध ठीक प्रकार से रखा जाए। जिससे बाहर से आने वाले मरीजों को भर्ती करने में असुविधा न हो।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…