प्रदेश मध्य प्रदेश राजनीति

परिवार की जान को खतरा बताकर रोए कांग्रेस से निष्कासित जिलाध्यक्ष, गृह मंत्री से मांगी मदद

  भोपाल: डिंडोरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से हटाए गए वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मदद मांगी है। मंगलवार को उन्होंने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को फोन कर अपना दुखड़ा रोया। उसने अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए मदद भी मांगी है। डिंडोरी से निष्कासित कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने मंगलवार सुबह गृह मंत्री मिश्रा से बात करते हुए कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मेरे चरित्र का हनन किया है। मेरा पूरा परिवार खतरे में है। आपका सहयोग चाहिए। इस बातचीत के दौरान वह खूब रोए। इस बात की जानकारी खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को ऐसा नहीं करना चाहिए था। आपके जिला अध्यक्ष थे। आपको तानाशाह कहा, आप इतने बड़े तानाशाह हो गए हैं कि आपने उनके चरित्र पर कुठाराघात करने की कोशिश शुरू कर दी है। कार्यकर्ता आपका दूसरा रूप देख रहे हैं। उन्हें या तो 'जय-जय कमलनाथ' कहना चाहिए, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई करके कांग्रेस का मीडिया सेल उनके चरित्र की हत्या करता है। यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस विधायक के TMC में शामिल होने पर दोनों पार्टियों में घमासान, जानें क्या बोले जयराम रमेश गौरतलब है कि वीरेंद्र बिहारी शुक्ल को पिछले दिनों जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इसके बाद शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके जवाब में 26 मई को उन्हें छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)