Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकिन्नौर के युवाओं को खेल से जोड़ने को सरकार प्रतिबद्ध, 4 सालों...

किन्नौर के युवाओं को खेल से जोड़ने को सरकार प्रतिबद्ध, 4 सालों में जारी किए 6.64 करोड़: सूरत नेगी

रिकांगपिओ : किन्नौर जिले (Kinnaur) के देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में सोमवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा दिवस के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुये हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करने मे सहायक सिद्ध होते हैं। इसके साथ ही क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला (Kinnaur) अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के लिए देश ही नहीं विदेशो में जाना जाता है। इसका संरक्षण भावी पीढ़ी के लिए आवश्यक है क्योंकि यही हमारी अलग पहचान बनाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार जिले के युवाओं को खेल गतिविधियों (sports activities) से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है तथा गत 4 वर्षों के दौरान युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला किन्नौर (Kinnaur) के लिए 6 करोड़ 64 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जिले के दूर-दराज क्षेत्रों काफनू, रिस्पा, लियो, सांगला, रारंग, मूरंग, भावानगर में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए गत 4 वर्षों के दौरान 199 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जिले में सांस्कृतिक एवं युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिले के 23 युवक मण्डलों को गत 4 वर्षों में 14 लाख 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें..स्टेशन पर नहीं रुकी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की गाड़ी तो…

वही, मंच से अपने संबोधन में प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी (Surat Negi) ने कहा कि भाजपा कार्यकाल के साढ़े 4 वर्षों में किन्नौर जिला (Kinnaur) में एक ईमानदार प्रयास किया है व रिकॉर्ड तोड़ पैसा किन्नौर जिला में लाने का काम किया है। वहीं, तीन दिन पहले फिर से कल्पा ब्लॉक के लिए बीएडीपी के अंदर 6 करोड़ 70 लाख देने का काम किया है और आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाईब्रेंड विलेज प्रोग्राम के तहत क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उंसके बावजूद भी थोड़ी बहुत कमी रह जाती है तो आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जिला और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही उन समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाते हुए एक योजनाबद्ध तरीके से नया किन्नौर बनाने का काम किया जाएगा व स्वर्गीय ठाकुर सेन नेगी के सपनों को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले सायराग क्षेत्र के लिए सिंचाई कुल के नाम पर केवल राजनीति की जाती रही है, परंतु 2018 में भाजपा सरकार आते ही बोकटू कुल के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 36 करोड़ रुपए का डीपीआर बनाकर भेजा गया है ताकि सायराग क्षेत्र के अंदर हमेशा के लिए सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो सके। वहीं, सूरत नेगी ने कहा कि किन्नौर जिला के सभी 73 पंचायतों में बिना भेदभाव किये बिना समान विकास किया गया है तथा आज कांग्रेस के पास विकास के बारे में बोलने के लिए मुद्दा तक नहीं है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें