Jhansi: जिला निर्वाचन अधिकारी बोले-‘निडर होकर पूरी पारदर्शिता के साथ करायें मतदान’

5

dm-ravindra-kumar

झांसीः नगर निकाय निकाय चुनाव को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान से जुड़ी छोटी से छोटी समस्याओं का तत्काल निस्तारण होना चाहिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सकुशल व पारदर्शी ढंग से मतदान को सम्पन्न कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की है।

उन्होंने कहा कि निडर होकर पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान सम्पन्न करायें, किसी भी विपरीत परिस्थिति में पूरा प्रशासन मतदान कार्मिकों के साथ है। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को ठीक से चलाना सीख लें। प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कार्मिक से मतदान के दौरान विभिन्न प्रपत्रों को सही तरीके से भरने आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें तथा पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें। उन्होंने कहा कि चुनाव को सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम द्वारा मतदान के संबंध में मतदान कार्मिकों से कहा कि बीयू व सीयू को लिंक करने की जानकारी सही ढंग से प्राप्त करें, ताकि मतदान के दौरान कोई समस्या न हो। पीठासीन अधिकारी ईवीएम मशीन को बन्द करने, मतदान समाप्ति के बाद स्थल से पोलिंग पार्टी के लौटने, ईवीएम मशीन जमा करने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में बड़ा नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद

यह भी बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक कभी भी मतदान के दौरान मतदान स्थल पर आ सकते हैं। पीठासीन अधिकारी से अपेक्षित है कि उनके द्वारा मांगी जानकारी उन्हें विनम्रता व आदर भाव के साथ उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी बताया कि समाचार पत्रों व न्यूज चैनल के पत्रकारों और फोटोग्राफरों द्वारा मतदान स्थल के बाहर कतार में खड़े मतदाताओं के फोटो लिये जाने में कोई आपत्ति नहीं हैं, किन्तु राज्य निर्वाचन आयोग या जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिये गये अधिकार पत्र के बिना उन्हें मतदान स्थल के अन्दर प्रवेश न करने दें। किसी भी दशा में किसी फोटोग्राफर को मतदान प्रकोष्ठ, पोलिंग कम्पार्टमेंट में नहीं जाने दिया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)