प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

ज्ञानवापी मामले में सोमवार को जिला न्यायालय का फैसला, जिला प्रशासन सतर्क

gyanvapi

वाराणसीः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में सोमवार को जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत अपना फैसला सुनाएगी कि मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं। जिला न्यायालय के फैसले और कानून व्यवस्था की चुनौतियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। रविवार को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र के पुलिस अफसरों के साथ वर्चुअल बैठक की। सीपी ने बैठक में कहा कि वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाने के साथ धर्मगुरुओं के साथ लगातार संपर्क में रहकर बैठक करें।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग अफसर फोर्स के साथ करें। सभी थानेदारों, एसीपी, एडीसीपी और डीसीपी को अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश देकर कहा कि संवदेशीन जगहों पर पीआरवी और क्यूआरवी लगाने के साथ जिले की सीमाओं पर अतिरिक्त सजगता बरतते हुए वाहनों और संदिग्ध लोगों की छानबीन भी करें। वर्चुअल बैठक को एसीपी सन्तोष सिंह ने भी सम्बोधित किया। वर्चुअल बैठक में खुफिया विभाग के अधिकारी भी जुड़े रहें। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने वालों से पुलिस बहुत सख्ती से पेश आएगी। हमारी नागरिकों से अपील है कि सभी लोग शांतिपूर्वक रहते हुए कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में पुलिस का सहयोग करें। कोई ऐसा काम न करें जिसके चलते उनके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी पड़े। शांति और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें..सरकारी स्कूलों की पुस्तकों में राष्ट्रगान से ‘उत्कल बंग’ गायब, कांग्रेस...

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आज जिला न्यायालय परिसर के चप्पे-चप्पे की चेकिंग की गई। एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप के नेतृत्व में कचहरी परिसर में सीसीटीवी, कैमरा सिस्टम, कन्ट्रोल रूम को चेक किया गया। सीपी ने बताया कि रात को स्टेटिक गार्ड की एसीपी स्तर के अधिकारियों के द्वारा गोपनीय चेकिंग करने के निर्देश दिए गये हैं। उधर, सीपी के निर्देश पर दशाश्वमेध सर्किल के तीनों थानों की पीस कमेटी की बैठक एक साथ एक होटल में आयोजित की गई। वाराणसी सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर के नेतृत्व में थाना आदमपुर पर ज्ञानवापी प्रकरण के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग की गई।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…