राजनीति

डीएमके नेता का विवादित बयान, कहा- विदेशी गायों का दूध पीने से बैलून की तरह मोटी हो रही हैं महिलाएं

चेन्नई: द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) नेता डिंडीगुल लियोनी ने चुनाव में पार्टी का प्रचार करते हुए महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के जिसके बाद से वे लोगों के निशाने पर आ गए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है। वायरल हो रहे इस वीडियो में डिंडीगुल लियोनी ने महिलाओं की तुलना गायों से करते हुए उनको 'गैलन' की तरह बताया। वीडियो वायरल हो ने के बाद यूजर उनके खिलाफ पार्टी की महिला विंग प्रमुख और सांसद कनिमोझी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस विडियो में डीएमके उम्मीदवार को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "महिलाएं विदेशी गायों का दूध पीकर मोटी हो रही हैं।" महिलाओं का मजाक उड़ाते हुए उम्मीदवार यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपने हाथ का इस्तेमाल भद्दा इशारा करने के लिए भी किया। इतना ही नहीं कार्यक्रम में मौजूद लोग भी उनकी इस बात पर ताली बजाते नजर आए। लियोनी ने कहा, "आप जानते हैं, गायों की कई किस्में होती हैं। फार्म में आपने विदेशी गायों को देखा होगा। लोग विदेशी गायों के लिए दूध देने की मशीन का इस्तेमाल करते हैं।''

उन्होंने आगे कहा कि एक शख्स मशीन की मदद से 40 लीटर दूध एक घंटे में निकाल सकता है और उस दूध को पीकर सभी महिलाएं बैलून की तरह मोटी हो रही हैं। पहले, महिलाओं की कमर पतली और कूल्हे 8 नंबर की तरह होते थे। महिलाएं अपने बच्चे को कूल्हे पर संभाल सकती थीं लेकिन आजकल उनसे एक बच्चा संभल नहीं सकता क्योंकि उनका फिगर गैलन की तरह हो गया है। हमारे बच्चों का भी वजन बढ़ गया है।"

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार अलर्ट, सीएम योगी ने सतर्कता बरतने के दिये निर्देश

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उनका शर्मनाक बयान सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। यूजर सांसद कनिमोझी को टैग कर लियोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।