Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानहाइवे पर चाय को लेकर होटल संचालक से विवाद, बदमाशों ने की...

हाइवे पर चाय को लेकर होटल संचालक से विवाद, बदमाशों ने की 12 राउंड फायरिंग

जोधपुरः निकटवर्ती जैसलमेर हाईवे पर लोरडी देजगरा गांव से पहले एक Hotel पर चाय परोसने को लेकर मंगलवार तड़के तीन बजे बदमाशों में झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर फायरिंग करवा दी, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

कार छोड़कर भागे बदमाश

दस से बारह राउंड फायरिंग हुई। मौके पर सात से आठ खाली खोल मिले हैं। भागते समय बदमाश अपनी एक कार मौके पर ही छोड़ गए। होटल संचालक की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। झंवर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि जैसलमेर रोड पर लोरडी देजगरा से पहले महादेव आई नामक होटल है। इसका संचालन जाट जाति का व्यक्ति करता है। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे दो ब्रेजा कारों में तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने शोर मचाकर होटल पर सो रहे व्यक्ति को चाय के लिए जगाया तो उनमें झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक वापस हाईवे पर आ गए और अपने पांच-सात अन्य साथियों को बुला लिया। उनके साथी फॉरच्यूनर कार में सवार होकर आए और होटल पर विवाद कर फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ेंः-Year Ender 2024: सियासत ने चौंकाया तो नतीजों ने किया हैरान

तलाश के लिए जिलेभर में नाकाबंदी

एसएचओ मूलाराम चौधरी के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ, दस से बारह राउंड फायरिंग की गई। मौके पर सात से आठ खाली कारतूस मिले। बदमाश अपनी एक कार ब्रेजा मौके पर छोड़कर भाग गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने में रखवा दिया है। एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित के अनुसार बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बदमाश आस-पास के ग्रामीण इलाकों के हो सकते हैं। बदमाशों की तलाश के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें