Featured मनोरंजन

MS Dhoni की रिलीज के 7 साल पूरे, सुशांत को याद कर भावुक हुईं दिशा पाटनी

disha-patani मुंबईः बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए तीन साल हो गए हैं। बेशक वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस आज भी उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं। जब भी सुशांत के करियर की सबसे शानदार फिल्मों का जिक्र होता है तो 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' (MS Dhoni The Untold Story) का नाम अपने आप सबसे पहले दिमाग में आ जाता है।

सुशांत को याद क भावुक हुई दिशा

2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुशांत के अलावा दिशा पाटनी (disha patani), कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म ने सुशांत को सुपरस्टार बना दिया था। इस फिल्म को रिलीज हुए 7 साल हो गए हैं। ऐसे में फिल्म से जुड़े सितारे सोशल मीडिया जश्न मना रहें हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। ये भी पढ़ें..दर्शकों ने मोड़ा The Vaccine War से मुंह! नहीं दिखा पाई बॉक्स ऑफिस पर कमाल बता दें कि 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी। यह स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है। फिल्म में दिवंगत सुशांत ने एमएस धोनी का किरदार निभाया था। यह फिल्म धोनी की छोटी उम्र से लेकर जीवन की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।
दिशा (disha patani) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक क्लिप पोस्ट की और लिखा, इस खूबसूरत यात्रा और हिंदी सिनेमा में मेरी पहली फिल्म के लिए आभारी हूं। पूरे दिल से प्यार करो और उन लोगों की रक्षा करो जो तुम्हें खुश करते हैं और सुना है कि पछतावे के लिए जीवन बहुत छोटा है! हम अलविदा नहीं कह सके लेकिन मुझे आशा है कि आप खुश और शांति में होंगे।

MS Dhoni..से दिशा ने किया था डेब्यू 

बता दें कि दिशा ने इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने 'कुंग फू योगा', 'मलंग', 'बागी 2, बागी 3', 'राधे' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी कई फिल्मों में काम किया। दिशा जल्द ही 'योद्धा', 'कांगुवा' और 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)